लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और लीगल विंग के अध्यक्ष गौरव भाटिया ने सपा में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे गौरव भाटिया के बसपा में जाने का कयास लगाया जा रहा है।
टीवी चैनलों पर सपा का सालों से पक्ष रखने वाले गौरव ने ट्वीट करके इस्तफा देने की जानकारी दी। कहा कि उन्होंने हमेशा सिद्वांत की राजनीति की है।
पर इनदिनों सपा धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और समाजवाद के रास्ते से भटक गई है। ऐसे में पार्टी में रहना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस्तीफा सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज रहा हूं। उन्होंने अखिलेश को चुनाव की शुभकामनाएं भी दी।
गौरव ने अपने ट्वीट में हालांकि इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह सपा छोड़ने के बाद किस पार्टी में जा रहे हैं। लेकिन राजनीतिक हल्के में चार्चा है कि गौरव जल्द ही बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि बसपा नेता सतीश मिश्र इस मुद्दे पर जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस करके गौरव के बसपा में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं।
सूत्रों ने कहा कि गौरव सपा में हो रही अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे थे। प्रवक्ता न बनाया जाना उन्हें बहुल अखरा और उन्होंने पार्टी ही छोड़ने का मन बना लिया।
सूत्रों का कहना है कि गौरव का पार्टी के नए नेतृत्व से तालमेल नहीं बैठ पा रहा था। इसके पीछे पार्टी के ही लोगों का कहना है कि गौरव के पिता सतीश भाटिया मुलायम के अत्यंत करीबी थे और मुलायम गौरव को भी बहुत मानते हैं।