अपना ग्रेड बदलने के लिए प्रोफेसर के कंप्यूटर पासवर्ड की चोरी करने की बात कबूल कर चुके कंसास विश्वविद्यालय के भारतीय मूल के एक पूर्व छात्र को दोषी ठहराया गया है. लॉरेंस जर्नन वर्ल्ड की खबर के अनुसार वरुण सारजा (20) ने गुरुवार को चोरी और अवैध कंप्यूटर हरकत को लेकर अपना गुनाह कबूल कर लिया.
डगलस काउंटी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के न्यायाधीश के हफ ने कहा कि वरुण की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है ऐसे में उसे सजा के दिशानिर्देश के अनुसार परिवीक्षा से गुजरना होगा. उसे दो जुलाई को सजा सुनायी जाएगी.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal