पटना/लखीसराय/कजरा। जिले के कजरा थाना क्षेत्र के घोघरघाटी में देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान शहीद हो गया। उस समय जवान चानन थाना क्षेत्र के कानिमोह की ओर से जंगल में प्रवेश कर रहे थे तभी नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
गुप्त सूचना के तहत एसटीएफ, सीआरपीएफ और पुलिस बीती रात करीब दो बजे एक संयुक्त अभियान चला रही थी। इस अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान रजनीश कुमार व दोनों कैंप के डीएसपी कर रहे थे। तभी नक्सलियों की एक गोली जवान के सीने में लगी और घटनास्थल पर ही जवान की मौत हो गई। शहीद जवान अजय मंडल भागलपुर जिले के नौगछिया पुलिस जिला के खरीक गांव का रहने वाला है। फिलहाल कजरा स्थित सीआरपीएफ कैंप से शहीद को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का एक दस्ता इन दिनों कजरा व पिरीबाजार के जंगलों में हैं। अभियान में चानन के कानिमोह सीआरपीएफ कैंप, कजरा सीआरपीएफ कैंप और पुलिस के करीब 80 जवान थे।