लाल ग्रह कहे जाने वाले मंगल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल का अध्ययन करने के लिए उसका चक्कर लगा रहे नासा के एक विमान ‘मावेन’ ने चार वर्ष पूरे होने पर अपनी एक सेल्फी पृथ्वी पर भेजी है. यह तस्वीर इमेजिंग अल्ट्रावायलेट स्पेक्टोग्राफ (आईयूवीएस) यंत्र की मदद से ली गई है. यह यंत्र मंगल ग्रह के ऊपरी वातावरण में पराबैंगनी उत्सर्जन की तस्वीरें खींचता है. 
नासा ने एक बयान में बताया कि कुल 21 तरह की सेल्फी ली गई है. मावेन मिशन को पृथ्वी से 18 नवंबर, 2013 को प्रक्षेपित किया गया था. यह मंगल ग्रह की कक्षा में 21 सितंबर 2014 को पहुंचा था
नासा ने विकसित किए नया ऐप
मिल्की वे के साथ ले सकेंगे तस्वीरें
नासा ने कहा कि नए सेल्फी एप से ओरियन नेबुला या मिल्की वे गैलेक्सी के साथ सेल्फी ली जा सकती है. एप के जरिए उस जगह की जानकारी भी मिलती है. ये तस्वीरें स्पिट्जर से ली गई हैं. इसमें करीब 30 शानदार तस्वीरें हैं. नासा भविष्य में अपने अन्य मिशन से खींची गई तस्वीरों को सेल्फी एप से जोड़ेगा. एक्सोप्लेनेट एक्सकर्शंस वर्चुअल रियलिटी एप के जरिए यूजर TRAPPIST-1 प्लेनेटेरी सिस्टम की सैर करेंगे. इसमें उन्हें कैसे आगे बढ़ना है, इसकी जानकारी दी जाएगी
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal