बीजिंग। चीन ने समुद्री पर्यावरण के संरक्षण के लिए राज्य स्तरीय नौ और मरीन पार्क बनाने का ऐलान किया है. इसी के साथ ऐसे पार्कों की कुल संख्या 42 हो गई है।
चीन के स्टेट ओशियानिक एडमिनिस्ट्रेशन एसओए के परिपत्र में कहा गया है कि नए पार्क लिओनिंग, शानडोंग, फुजिआन, गुआंग्डोंग और हैनान प्रांतों में स्थित है।
एसओए ने इन प्रांतों के स्थानीय सामुदिक्र अधिकारियों को पार्कों के सीमाकंन का आदेश दिया है और कहा है कि पार्कों की चार दीवारी और क्षेत्रीकरण को मनाने तरीके से नहीं बदला जाए।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि एसओए ने समुद्री पर्यावरण के संरक्षण के सुधार की जरुरत पर जोर दिया है जब पार्कों के कुछ क्षेत्रों में पर्यटन और मत्स्यपालन की गतिविधियां की जा रही हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal