बीजिंग। चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में स्थित एक बालवाटिका (किंडरगार्टेन) में आज एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया जिससे 11 बच्चे घायल हो गए। बाद अस्पताल में लोगों ने घायल बच्चों को भर्ती करया गया।
पिंगशियांग शहर की स्थानीय पुलिस ने बताया कि योयी टाउनशिप में शियाओकोंगजई बालवाटिका में एक व्यक्ति चाकू ले कर घुसा और बच्चों पर हमला कर दिया।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर में कहा गया है कि संदिग्ध ने दावा किया कि वह अपने बच्चे को लेने के लिए बालवाटिका आया है।
गंभीर रुप से घायल तीन बच्चों को इलाज के लिए क्षेत्रीय राजधानी नानिंग स्थित अस्पताल भेजा गया है। संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। चीन में बदला लेने के लिए बालवाटिकाओं को निशाना बनाने की घटनाएं आम हो गई हैं।