गुवाहाटी। मध्य असम के शोणितपुर जिलांतर्गत रंगापाड़ा इलाके में बीते कल गुरुवार की देर रात जंगली हाथियों के झूंड ने जमकर उत्पात मचाया। इसी बीच हाथियों के हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि रंगापाड़ा के नाहरनी टी ईस्टेट में बीते कल हाथियों का झूंड चारे की तलाश में घुसा था। इसी बीच अजीत बांगड़ा को हाथियों ने पैरों तले कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रात के अंधेरे में 30 से अधिक हाथियों का झूंड पास से जंगल से टी ईस्टेट के इलाके में घुसा था। हाथियों ने कई घरों को जहां नष्ट किया वहीं खेत और चाय बागान को भी नष्ट कर दिया। वन विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से हाथियों पुनः जंगल में खदेड़ने में सफल हुआ। मौके पर आज पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal