इस्लामाबाद: पाकिस्तान में रहस्यमय बैनर दिखाई दे रहे हैं जिसमें इस महीने सेवानिवृत्त हो रहे शक्तिशाली सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ से चुनाव लड़ने की गुजारिश की है।
पहले भी उनको संबोधित करते हुए बैनर लगाए गए थे जिनमें उनसे बने रहने की गुजारिश की गई थी और सरकार से उनका कार्यकाल बढ़ाने को कहा गया था। इससे पहले भी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची और कई प्रमुख शहरों में पोस्टर दिखे थे जिनमें जनरल से अनुरोध किया गया था कि वह सेवानिवृत्त होने की बजाय मार्शल लॉ लागू करें। सेना ने अब तक बैनरों पर कोई प्रतिकिया नहीं की है। शरीफ ने जनवरी में ऐलान किया था कि वह इस साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे।