गोपालगंज। बैकुंठपुर थाना के कृतपुरा गांव में हुई जमीनी विवाद को लेकर हिंसक मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेजा।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी ने ही सत्यदेव शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र चन्द्रमोहन शर्मा उर्फ झालू शर्मा की ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर घायल कर दिया थाा।
युवक को घायल अवस्था में परिजन अस्पताल तो ले गये लेकिन इलाज के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होने पर बैकुंठपुर थानाध्यक्ष ने आरोपी अमला ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।