जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग सेक्टर के मुनवर्ड में बुधवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों से मारे गए हैं. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ को देखते हुए जिले में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अनंतनाग सेक्टर के मुनवर्ड में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ तलाशी अभियान चलाया.
आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी. काफी देर चली फायरिंग के बाद दोनों आतंकियों को मार गिराया गया. सेना ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है. सुरक्षाबल अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. मुठभेड़ को देखते हुए इलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को बंद कर दिया गया है.