नई दिल्ली। WWE रिंग में विरोधियों को धूल चटाने वाले रैसलर रेंडी ऑर्टन हाल ही में अपने एक फैंस पर भड़क गए।
अमेरिका के एंथनी मार्टिन ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ थे, जब उन्होंने द ट्रिम जिम में रेंडी ऑर्टन को देखा। मार्टिन ने रेंडी ऑर्टन से फोटो के लिए कहा,
लेकिन रैंडी ऑर्टन ने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने हैडफोन लगाए हैं, उन्हें सुनाई नहीं दे रहा।इसके बाद मार्टिन वहां से चले गए और रेंडी ऑर्टन की फोटो लेने लगे, जिसके कारण रेंडी ऑर्टन नाराज हो गए।
इस पूरे मामले पर एंथनी मार्टिन ने कहा, रेंडी ने मुझे फोटो लेते हुए देखा और मेरे पास आकर कहा कि तुम ये क्या कर रहे हो। मैंने तुम्हें फोटो लेने के लिए मना किया है ना, तुम पागल हो।
रिपोर्ट के मुताबिक मार्टिन जोनेसबोरो का लोकल बिजनेस प्रोफेशनल हैं जोकि लोकल पॉलीटिक्स में भी हैं। मार्टिन को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके लिए फोटो लेना अलाउड नहीं है।
उसके बाद मार्टिन ने कहा, “अगर तुम चाहते हो तो मैं डिलीट कर सकता हूं। रैंडी ने कहा कि इसे जल्दी डिलीट करो। उन्होंने कहा कि जाओ और पिक्चर के मजे लो”।