वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने टिम केन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है। वर्जीनिया से सीनेटर टिम केन को एक सुलझा हुआ राजनीतिज्ञ माना जाता है। केन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन कुछ दिनों बाद फिलाडेल्फिया में होने वाला है। उससे पहले हिलेरी क्लिंटन ने बीती रात ट्वीट किया है कि अपने रनिंग मेट टिम केन के नाम की घोषणा करके मुझे खुशी हो रही है। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन दूसरों के लिए संघर्ष करने में लगा दिया। उन्होंने कहा कि टिम केन एक कभी न हार मानने वाले आशावादी हैं जिनका मानना है कि कोई समस्या अनसुलझी नहीं रह सकती यदि आप उसे सुलझाना चाहते हैं तो। 58 वर्षीय केन वर्जीनिया के पूर्व गवर्नर हैं । वह 2013 में अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए थे। वह सीनेट की इंडिया कॉकस के भी सदस्य हैं। टिम केन ने अक्तूबर 2014 में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की यात्रा की थी। अपने समर्थकों को भेजे एक ईमेल संदेश में 68 वर्षीय पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी ने कहा कि वह सही मायने में एक अच्छे इंसान हैं लेकिन टिम कमजोर नहीं हैं। वह अमेरिकी परिवारों के हितों के लिए अपनी जान लड़ा देंगे तथा डोनाल्ड ट्रंप और माइक पेंस के खिलाफ हमारे अभियान में वह कड़ी टक्कर देंगे।
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal