भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच हैमिल्टन में गुरूवार को खेला जाएगा। रोहित शर्मा इस मैच में कप्तानी करेंगे। रोहित अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में दोहरे शतक लगाने में माहिर हैं और वो इस मुकाबले में एक और दोहरा शतक लगाएंगे। हैमिल्टन में होने वाला चौथा वनडे मैच उनका 200वां वनडे मैच होगा। रोहित इस मुकाबले को अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे।
भारतीय टीम ये सीरीज़ पहले ही जीत चुकी है और अब टीम इंडिया की नजरें ‘क्लीन स्वीप ’ पर रहेगी। वहीं वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बना चुके रोहित कार्यवाहक कप्तान के रूप में अपने उम्दा रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे। सेडन पार्क की बल्लेबाजों की मददगार पिच पर न्यूजीलैंड के लिये फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा।
भारत की नज़र इस रिकॉर्ड पर
भारत अगर 4-0 की बढत बना लेता है तो किसी भी प्रारूप में 52 साल में न्यूजीलैंड में यह उसकी सबसे बड़ी जीत होगी। भारत ने पहली बार 1967 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था।
धौनी पर सस्पेंस बरकरार
बाकी दो मैचों में भारत के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका है। महेंद्र सिंह धौनी की मांसपेशी की चोट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन टीम सूत्रों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला कल ही लिया जायेगा।
गिल को मिल सकता है मौका
वैसे प्रतिभाशाली शुभमान गिल को भी सीनियर टीम की जर्सी पहनने का मौका दिया जा सकता है। क्रिकेट पंडित उनके स्ट्रोक्स में विराट कोहली के शाट्स की झलक देखते हैं। कोहली ने माउंट माउंगानुइ में जीत के बाद कहा था,‘जब मैं 19 बरस का था तो शुभमान का 10 प्रतिशत भी नहीं था।’
शमी को मिल सकता है आराम
गिल और धौनी दोनों के खेलने पर दिनेश कार्तिक को आराम दिया जा सकता है। गेंदबाजी में कुलदीप यादव आठ और युजवेंद्र चहल छह विकेट ले चुके हैं। दो बार मैन आफ द मैच रह चुके मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला की शुरूआत के बाद से लगातार खेल रहे हैं। शमी को आराम देने पर खलील अहमद या मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।