Saturday , January 4 2025

ट्रंप की जीत से PAK परेशान

trumpइस्लामाबाद। पाकिस्तान की विशेषज्ञों का मानना है कि अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप की जीत से अमरीका की नीति में और तेजी के साथ परिवर्तन आ सकता है और उसका अधिक झुकाव भारत की ओर बढ़ सकता है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान इस क्षेत्र में अमरीका का पुराना सहयोगी देश रहा है लेकिन ओबामा प्रशासन के दौरान आतंकवादियों को शरण देने के मामले को लेकर इस देश के प्रति उसकी नीतियों में परिवर्तन आया है ।

उसका झुकाव भारत की तरफ बढ़ा है। मई के महीने में अमरीकी ड्रोन हमले में पाकिस्तान की जमीन पर तालिबान नेता के मारे जाने के बाद अमरीका तथा पाकिस्तान का संबंध काफी निचले स्तर पर आ गया है ।

इसके साथ ही इस वर्ष कश्मीर में भारत के 19 सैनिकों के मारे जाने के बाद से भारत के साथ भी पाकिस्तान के संबंध अधिक तनावपूर्ण हो गए है और इस मामले में अमरीकी प्रशासन का झुकाव भारत की तरफ है।

विशेषज्ञों के अनुसार अमरीका पाकिस्तान का साथ नहीं छोड़ सकता है किन्तु ट्रंप के नेतृत्व में उसका अधिक झुकाव भारत की ओर हो सकता है और उनका प्रशासन पाकिस्तान

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com