कुशीनगर। नेपाल के तीर्थयात्रियों से भरी एक बस शनिवार को कुशीनगर से होकर राजस्थान जा रही थी। एक स्थान पर बस रोक यात्री चाय नाश्ता कर रहे थे कि उधर से गुजर रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमे पांच यात्री घायल हो गए, घायलों में दो की हालत गंभीर है।
नेपाल की बस में सवार महिला व पुरूष अजमेर शरीफ की यात्रा पर जा रहे थे। जिले के हाटा के जोलेहिनया चैराहे पर सुबह बस पहुंची तो यात्रियों ने चाय पीने की इच्छा जाहिर कर बस रूकवाई। यात्री बस से उतरकर दूसरी तरफ स्थित चाय की दुकान पर जा रहे थे कि इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।
बस नेपाल से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय नागरिकों ने यात्रियों की सहायता की और घायलों का इलाज के लिए भेजा। ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। घायलों का उपचार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में चल रहा है।