बुलंदशहर। दुनिया के 7 मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रतिबंध लगाने पर घिरे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बीजेपी के हिंदूवादी नेता योगी आदित्यनाथ का समर्थन मिला है।
ट्रम्प के बयान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रोकने के लिए भारत में भी इसी तरह की कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।
उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से हिन्दुओं के ‘पलायन’ के दावों को सच बताते हुए चेतावनी दी कि जल्द ही यह क्षेत्र भी ‘एक और कश्मीर’ बन जाएगा। योगी ने ये बातें बुलंदशहर में आयोजित एक रैली के दौरान कही।
सपा बसपा ने लोकतंत्र को लूटतंत्र में बदल दिया
योगी आदित्यनाथ ने सपा बसपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि गत 15 वर्षो में उप्र अपनी पहचान खो चुका है। इस समय के अंदर सपा बसपा ने लोकतंत्र को लूटतंत्र में बदल दिया है। आदित्यनाथ ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के हवाले से कहा कि सपा व कांग्रेस गठबंधन गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है। जब सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास कार्य कराए है तो गठबंधन की आवश्यकता ही क्यों थी। उन्होंने दावा किया कि मुलायम सिंह यादव स्वयं मान चुके हैं कि आगामी समय में सपा केवल 40 सीटों तक सिमट कर रह जाएगी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हैं कश्मीर जैसे हालात
अपने संबोधन में योगी ने पश्चिम उप्र के कश्मीर की राह पर आगे बढ़ने का दावा करते हुए कहा कि एक दिन आएगा जब पश्चिम उत्तर प्रदेश में हिन्दू शर्णार्थी बनकर रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब पश्चिम उप्र के आसपास के जनपदों की बात सुनता हूं, देखता हूं तो माथे पर चिंता की लकीर महसूस करता हूं। मुझे चिंता होती है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आने वाले समय में पश्चिम उत्तर प्रदेश का हिंदू शरणार्थी शिवरों में रहने को मजबूर ना हो जाए। मैं यहां यही चेतावनी देने के लिए आया हूं कि उत्तर प्रदेश को दूसरा कश्मीर मत बनाइए, इसे कश्मीर बनने से रोकिए।