नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया मजबूत हुआ। डॉलर, यूरो, पौण्ड जैसी मुद्राओं के मुकाबले रुपये की मजबूती देखने को मिली।
बुधवार को इन मुद्राओं के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ था। रिजर्व बैंक के मुद्रा विनिमय मूल्य के मुताबिक गुरुवार को डॉलर का मूल्य 68.12 रुपया था।
वहीं बुधवार को रुपये के मुकाबले डॉलर 68.22 रुपया था। इसी तरह एक यूरो की कीमत 71.45 रुपये से गिरकर 71.21 रुपये हो गई। वहीं पौण्ड 83.86 रुपये से कम होकर 83.41 रुपये हो गया।