लखनऊ । स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर समाजसेवी प्रखर कलहंस के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग सैकड़ों की तादात में सम्मिलित हुए। यह यात्रा सुभाष प्रतिमा ( क्लार्क अवध होटल) से प्रारम्भ होकर हजरतगंज गांधी जी की प्रतिमा पर आकर समाप्त हुई । समाजसेवी प्रखर कलहंस तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए सभी लोगों को ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा के उद्देश्य भारत माता के प्रति निष्ठा एवं अखण्डता का बोध कराना है। श्री कलहंस ने बताया कि विगत 20 वर्षो से भारत की सभ्यता, संस्कृति व गौरव को खत्म करने के लिए जो षड़यन्त्र रचा जा रहा है, उससे हर भारतवासी आहत है। हमारे देश में ऐसे लोग भी सम्मिलित हैं जो आज जरा-जरा सी बात पर उपद्रव करने लगते हैं। सरकारी अथवा निजी सम्पत्ति की क्षति पर आमादा रहते हैं, अभिव्यक्ति के आजादी पर देश विरोधी नारे लगाये जाते हैं, जो राष्ट्रहित में कदापि नही हैं। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि भारत की मूल सभ्यता, संस्कृति एवं सोच को पुनः स्थापित करने की है। वसुधैव कुटुम्बकम के सपने को साकार करने के लिए मानवीय मूल्यों पर प्रकाश डालने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज में नारियों के प्रति बढते हुए अपराध की निन्दा करते हुए कहा कि नारी हमारे समाज की शक्ति है, इसलिए नारियों को समाज में अग्रणी बनाने हेतु सार्थक प्रयास किये जाये। राष्ट्रीयता के मूल्यों को खो चुके समाज को जागृत करते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित कर राष्ट्रहित में कदम बढाये जाय ।