डिब्रूगढ़। असम के डिब्रूगढ़ जिलांतर्गत मोरान के रांग्साली इलाके में गुरुवार की देर रात आए भयंकर तूफान ने भारी तबाही मचा दी है। अनुमान के अनुसार इलाके के सैकड़ों घर तूफान के चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।सूत्रों ने बताया कि तूफान के चलते बड़े-बड़े पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं, जिसके कारण आवागन पूरी तरह से ठप हो गया है। वहीं, बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है। विद्युत व्यवस्था को बहाल करने में बिजली विभाग की टीम जुट गई है, वहीं सड़क से पेड़ों को हटाने के लिए वन विभाग जुटा हुआ है। जिला प्रशासन इलाके में हुए नुकसान का जायजा लेने में जुट गया है।