दक्षिण कोरिया के पूर्व प्रधानमंत्री और खुफिया एजेंसी के संस्थापक किम जोंग-पिल का निधन हो गया. वो 92 साल के थे. वो दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. अस्पताल के अधिकारी ली मी-जोंग ने बताया कि सोल के ‘सोनचूयांग यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल’ लाने पर पिल को मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री वृद्धावस्था से जुड़ी स्वास्थ समस्याओं से ग्रसित थे. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल पिल साल 1961 में हुए तख्तापलट का अभिन्न हिस्सा थे, जिससे मेजर जनरल पार्क चुंग-ही सत्ता में आए थे. पार्क के सत्ता में आने के बाद ही किम जोंग-पिल ने ‘कोरियन सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी’ का गठन किया था.
आपको बता दें कि किम खुफिया एजेंसी का इस्तेमाल अपने राजनीतिक विरोधियों को कुचलने में किया करते थे.