लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी मामले में दयाशंकर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। अब मायावती के राज्यसभा में दयाशंकर की तस्वीरों पर प्रश्न उठाने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिये अपर पुलिस महानिदेशक कानून व व्यवस्था ने स्पेशल टास्क फोर्स को लगा दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि मीडिया में आईं दयाशंकर सिंह की तस्वीरें झारखण्ड में खींची गईं है। शासन के निर्देश पर दयाशंकर की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि दयाशंकर के खिलाफ दर्ज पिछले मामलों की भी एक टीम जांच कर रही है। जल्द ही हम उचित कार्यवाही करेंगे। वहीं कुर्की के आदेश का पालन भी किया जायेगा। फिलहाल स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम झारखण्ड पुलिस से भी जुड़ी हुई है।
बता दें कि भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है और अब उनके विरूद्ध यूपी पुलिस ने एसटीएफ को लगाया है। पिछले 20 जुलाई से फरार घोषित हुये दयाशंकर सिंह की झारखण्ड प्रदेश के शिवालय में दर्शन पूजन की तस्वीरें सामने आयी थी। इसके बाद से उनके विरूद्ध स्पेशल टास्क फोर्स लगा दी गयी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal