Sunday , January 5 2025

दहकते आग पर चलकर 608 लोगों को पीछाड़ा, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

मुंबई।कहते हैं कि हौसला बुलंद हो तो अंगारे भी फूल बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही हौसला मुंबई के 1356 लोगों ने दिखाया और दहकते अंगारों पर चल कर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया।

मुंबई की एक ज्वैलरी फर्म के कर्मियों ने मुंबई के निकट इमेजिका थीम पार्क में यह कारनामा कर दहकते अंगारों पर चलने का 608 लोगों का मौजूदा रिकार्ड कहीं पीछे छोड दिया। यह प्रयास गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की तरफ से मौजूद निर्णायक रिषि नाथ के सामने किया गया जिन्होंने इस नये रिकार्ड को प्रमाणित भी किया।

दहकते अंगारों पर चलने के इस अनूठे कारनामे को अंतरराष्ट्रीय रुप से प्रमाणित छह निर्देशकों ने उसके अंजाम तक पहुंचाया। अंगारों पर चलने के लिये अंतरराष्ट्रीय रुप से मान्यता प्राप्त आशीष अरोडा, लीना दास, उन्नीकृष्णन केबी, जोसफ पालसन, राजेश राय और योगीश अरोडा के मार्गदर्शन में 1356 लोगों ने इस कारनामे को अंजाम दिया। इन प्रशिक्षकों ने खुद भी अंगारों पर चलकर लोगों का हौसला बढाया।

प्रशिक्षक राजेश राय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस रिकार्ड के लिये 6.6 फुट की अंगारों की खाई बनाई गयी जिस पर प्रतिभागियों ने नंगे पांव चलकर इस कारनामे को अंजाम दिया। सभी प्रतिभागियों ने पांच या छह कदम चलकर इस खाई को पार किया।

राय ने इस साहसिक कारनामे पर कहा, ‘‘अंगारों पर चलने का मकसद अपने जीवन के डर पर विजय पाना है। अंगारों पर चलना प्रेरणा का काम करता है जिससे आप अपने अंदर छिपे डर पर विजय पाते हैं, खुद पर भरोसा करते हैं और मानसिक रुप से मजबूत बनते हैं। इससे आपके अंदर यह भावना आती है कि मैं यह कर सकता हूं। ”

अंगारों पर चलने के अपने अनुभव पर 23 साल की प्रतिभागी सुयाशा तामोर ने कहा, ‘‘यह बहुत रोमांचक था। मैं नहीं जानती थी कि मेरे अंदर कितने डर छिपे हुये हैं। हमें बचपन से सिखाया जाता था कि आग से दूर रहो और यह डर हमेशा हमारे जीवन के साथ बना रहता था।

मैं शुरुआत में हिचकिचा रही थी लेकिन जैसे ही मैंने आग की खाई को पार किया मेरे अंदर छिपे तमाम डर निकल गये और मैं खुद को विजेता महसूस कर रही हूं।”

इस प्रयास को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में जगह देते हुये गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के निर्णायक रिषि नाथ ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुये बहुत खुशी हो रही है कि एक जगह पर सर्वाधिक लोगों ने लगातार अंगारों पर चलने का नया गिनीज रिकार्ड स्थापित कर दिया है। प्रतिभागियों का साहस और जोश देखना और दर्शकों का उनका उत्साहवर्धन करना निश्चित रुप से रोमांचक था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com