सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस को पूरे जनपद में जोश के साथ मनाया गया । स्कूली छात्रों ने रैलियां निकली और मानव श्रृंखला बनाई। सभी ब्लाकों पर सभी कर्मचारियों और प्रधानों को शतप्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ रजनीकांत पाण्डेय ने कहा कि मानव जाति को अपने देश, प्रदेश व क्षेत्र के विकास के लिये मतों का प्रयोग करना चाहिए। हमे ऐसे प्रतिनिधियों का चुनाव करना चाहिए जो शिक्षित हो।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर से पहुचें स्कूली छात्रों को मार्च के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने हरी झंडी दिखाई। वहीँ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के बाणिज्य विभाग भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में चित्र प्रदर्शनी एवं मानव श्रंखला का आयोजन किया गया।
चुनाव के इस पर्व में जो प्रत्याशी कम खर्च करेगा वही क्षेत्र का विकास करेगा। विना किसी के दबाव में आये मतदान करना है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के बीकाम के छात्रो के अलावा बिरेन्द्र मिथिलेश्वर महाविद्यालय महादेइया, सिद्धार्थ महाविद्यालय बर्डपुर, कल्पनाथ सिंह महिला महाविद्यालय लोटन के क्षेत्रों ने चित्र प्रदर्शनी में भी भाग लिया।
चित्र प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के बीकाम प्रथम वर्ष की क्षत्राओं ने प्रथम स्थान पायी। निर्णायक मंडल में डिप्टी रजिस्ट्रार महेंद्र सिंह, आचार्य दिनेश कुमार, मधुसूदन शुक्ला रहे। सफल क्षत्राओं को कुलपति ने पुरस्कृत किया।
वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा. दीपक मिश्रा, कुल सचिव वीके पाण्डेय, डा. शिवम शुक्ला, एसबीआई के शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, राम अनुज कुमार, राज कमल यादव, गणेश कान्त उपाध्याय, राम प्रसाद यादव, मनीष कुमार, अंगद तिवारी, अजय कुमार यादव, अरुण कुमार, प्रमोद तिवारी उपस्थित रहे तो सुरक्षा व्यवस्था में एसआई अवधेश कुमार, सरफज खान रहे।