बीजिंग। रुसी सीमा के निकट लंबी दूरी तक मार करने वाली चीनी मिसाइलों की तैनाती की रिपोर्टों के बीच चीन ने कहा कि यह महज इंटरनेट पर फैलाई गई अटकलबाजी है।
एक रुसी पत्रकार ने जब चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चुनयिंग से इसके बारे में पूछा तो कहा कि आप जो उल्लेख कर रहे हैं, ऑनलाइन अटकलबाजी है। हम चीन-रुस संबंधों के विकास को बहुत अहमियत देते हैं।
बढते परस्पर भरोसे के साथ हमारे रिश्ते विकसित हो रहे हैं। हम विभिन्न क्षेत्रों में अपने सहयोग को और भी बढाना चाहेंगे।” चीनी प्रवक्ता ने कहा कि मिसाइल तैनाती की रिपोर्टों पर रुसी पक्ष की तरफ से ‘‘बहुत सकारात्मक” टिप्पणियों की वह सराहना करती हैं।
रुस की सरकारी संवाद समिति ‘तास’ ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के हवाले से रुसी सीमा के निकट हीलोंगजियांग प्रांत में डीएफ-41 मिसाइल की तैनाती की रिपोर्ट दी थी।
एकेडमी ऑफ जियोपोलिटिकल प्रोब्लम्स के अध्यक्ष कोेंस्तांतिन सिव्कोव ने तास को बताया, ‘‘चीन ने अमेरिका, कनाडा और यूरोप में लक्ष्यों तक पहुंचने में सक्षम होने के उद्देश्य से रुस के निकट अंतर-महाद्वीपीय बालिस्टिक मिसाइल तैनात की है।