मोगादिशू। राजधानी मोगादिशू के एक लोकप्रिय होटल पर अल-शबाब के उग्रवादी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 43 अन्य घायल हो गए।एंबुलेंस सेवा के प्रमुख डा। अबुकादिर अब्दुररहमान आदम ने बताया, ‘‘आज 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 43 घायल हो गए।” आदम ने बताया, ‘‘इसे हमने अपनी टीमों से पुष्टि की है लेकिन और भी एंबुलेंस हैं जो हताहतों को ले गयी हैं। मैं नहीं जानता कि वे कितने हैं।