देहरादून। त्यूणी से देहरादून आ रही बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत जबकि 20 लोग घायल हो गये है। जिन्हे ग्रामीणों की मदद से खाई से बाहर निकाला जा रहा है और आपातकालीन सेवा से अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह देहरादून जिले के त्यूणी -चकराता मोटरमार्ग पर दारागाड के पास हुआ। एक निजी बस सवारी लेकर देहरादून के लिए आ रही थी बस जैसे ही दारागाडा के पास पहुंची तो अचानक अनियन्त्रित हो गयी, जिससे वह गहरी खाई में जा गिरी। बस में सवार छह लोगों की मौत हो गयी है जबकि 20 लोग घायल हो गये है। सूचना मिलने तक मृतकों व घायलों की शिनाख्त नही हो पायी थी।