फोर्ट लाडेरडेल। भारतीय कप्तान महेंंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में आज यहां टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पहली बार अमेरिका में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल रही है.शिखर धवन को टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि लोकेश राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे.वेस्टइंडीज के क्रिस गेल चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे। टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर को भी टीम में जगह नहीं मिली है।