कोहिमा। नाटकीय घटनाक्रम में नगालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने इस्तीफा दे दिया जिससे नए नेता के सत्ता संभालने का रास्ता साफ हो गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल पी बी आचार्य ने जेलियांग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अगली व्यवस्था होने तक उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा है।
इससे पहले जेलियांग ने आज पद छोडऩे की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में पुष्टि की गई कि जेलियांग पद छोड़ रहे हैं और कल सुबह नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक दल की बैठक में आम सहमति से नए नेता का चुनाव किया जाएगा।
सोमवार सुबह 11 बजे होगी बैठक
एनपीएफ की बैठक से पहले सुबह 11 बजे डीएएन (डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड) की बैठक होगी। एनपीएफ के एक सूत्र ने दावा किया कि 60 सदस्यीय विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य से एकमात्र सांसद नेफ्यू रियो को 49 विधायकों का समर्थन हासिल है जिनमें आठ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। एनपीएफ के सूत्रों ने कहा कि रियो और जेलियांग ने नई दिल्ली में कल मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी।