पीएनबी घोटाले के आरोपी कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। उनकी देश और विदेश में मौजूद संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। इस बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी की हॉन्ग कॉन्ग की 255 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है। बता दें कि अभी तक नीरव मोदी की 4744 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है।
इस महीने की शुरुआत में ईडी ने नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी से जुड़ी 218 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था। ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है और दोनों आरोपियों की कई और संपत्तियां भी ईडी की रडार पर हैं। मोदी और चोकसी सरकारी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी है और देश से फरार हो चुके हैं।
मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत नीरव मोदी और अन्य आरोपियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई कर रहा है। जिसके तरह ईडी ने नीरव मोदी की विदेश में मौजूद संपत्ति को जब्त किया है। इसमें विदेश स्थित बैंक खाते में जमा रकम, फ्लैट, व अन्य संपत्तियां शामिल हैं। आरोपियों की विदेश स्थित अन्य संपत्तियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है ताकि उन्हें भी जब्त किया जा सके
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal