जनरल पूर्ण चंद्र थापा रविवार को नेपाल के नये सेना प्रमुख नियुक्त किये गए.माई रिपब्लिका की खबर के अनुसार राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने शीतल निवास (राष्ट्रपति निवास) में एक विशेष कार्यक्रम में उन्हें नियुक्ति संबंधी प्रतीक चिह्न भेंट किया.
इससे पहले, जनरल राजेंद्र छेत्री के छुट्टी के चले जाने के बाद 58 वर्षीय जनरल ने पिछले महीने सेना के कार्यवाहक प्रमुख का पदभार संभाला था. काठमांडू पोस्ट के अनुसार नेपाल के लामजुंग जिले में एक सैन्य परिवार में जन्मे थापा संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन दल के हिस्से के रूप में दुनियाभर में अपनी सेवा दे चुके हैं.
नेपाल में सैन्य पाठ्यक्रमों के अलावा थापा ने अमेरिका और भारत में भी सैन्य प्रशिक्षण ले रखा है. थापा की नियुक्ति संबंधी फैसला पिछले महीने मंत्रिमंडल की एक बैठक में किया गया था.
‘काठमांडो पोस्ट’ के मुताबिक, नेपाल के लामजुंग जिले में सैन्य परिवार में जन्मे थापा संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षा अभियान में दुनिया भर में सेवा दे चुके हैं. अपने देश में सैन्य पाठ्यक्रम के अलावा थापा संयुक्त राष्ट्र और भारत में भी प्रशिक्षण ले चुके हैं
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal