लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को सपा-बसपा और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है।
मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा व कांग्रेस तीनो दलों को जमीनी हकीकत पता लग गई है। जिसके कारण तीनों दलों में बौखलाहट है।
उन्होंने तीनो दलों पर तंज कसते हुए कहा कि तीनों दलों के जिम्मेदार लोग कमीशन पर नोट बदलने में लगे हुए है। नोट बदलने के धंधे में लगे लोग जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री की लड़ाई से कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी बसपा सुप्रीमो मायावती तथा सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव में बैचनी है।
जनता को भ्रमित करने के लिए आज राहुल गांधी अपने जीजा द्वारा किसानों की जमीन औने-पौने दाम में हड़पने का हिसाब देने के बजाय ग्रेटर नोएडा में मण्डी पहुंचकर गरीबों व किसानों का हितैषी बनने का स्वांग रच रहे है।
मौर्य ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को नसीहत देते कहा कि कांग्रेस अपने दामन में झांक कर देख कि कांग्रेस राज में कितने किसानों ने आत्महत्याएं की?
उन्होंने आरोप लगाया कि भले ही सपा सैफई परिवार के अंतर्कलह के नाटक का मंचन पिछले 5-6 माह से करके जनता का ध्यान जमीनों पर अवैध कब्जों, अपराध, लूट, हत्या, बलात्कार तथा भारी भ्रष्टाचार से हटाना चाहती हो लेकिन यह बात सच है कि अखिलेश राज में प्रदेश की जनता अपराधियों से भयग्रस्त तथा भ्रष्टाचार से बुरी तरह पीड़ित रही है।
मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि नोटबंदी की घबराहट इतनी कि कभी-कभी प्रेस के सामने आने वाली मायावती अब प्रतिदिन प्रेस से मिलती है। उन्होंने कहा कि भ्रामक बयानबाजी से बसपा सुप्रीमो को सत्ता मिलने वाली नहीं। जनता ने अब घोटालेबाजों से किनारा कर लिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal