अगर आप प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए घर में काम करने वाली नौकरानी की तलाश में हैं तो सावधान हो जाइए. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है जो प्लेसमेंट एजेंसी चलाता था और लोगों को घर में नौकरानी देने के नाम पर 25 से 35 हजार तक ठग लेता था.
आरके पुरम पुलिस थाने में पिछले कुछ दिनों में पुलिस को इस तरह की कई शिकायतें मिलीं कि उन्होंने 25 से 35 हजार रुपए प्लेसमेंट एजेंसी को नौकर के लिए दिया. प्लेसमेंट एजेंसी ने नौकरानी भेजी भी, लेकिन वो नौकरानी तीन चार दिन के बाद जरूरी काम बताकर दो दिन की छुट्टी पर गई, फिर वापस नहीं लौटी.
पुलिस को ये भी बताया कि प्लेसमेंट एजेंसी के भी फोन इसके बाद बंद हो जाते हैं. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उसे रंजीत रावत के बारे में पता लगा.
ये अपने यहां से जिन लड़के-लड़कियों को किसी के घर भेजता, उसे समझा के भेजता था कि तीन से चार दिन में वो भाग आए. इसके बाद वो अपने ऑफिस और फोन नंबर को भी बदल लेता था. पुलिस के मुताबिक रंजीत ने पिछले एक साल में कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal