Thursday , January 9 2025

वोट नहीं देना तो मत दीजिए, लेकिन जूते तो मत फेंकिए: राजनाथ

अबोहर ।  वोट नहीं देना तो मत दीजिए लेकिन जूते तो मत फैंकिए, क्‍या आप नेताअों पर लाठी चलाएंगे, जूते फैंकेंगे?”। ये विचार पंजाब के अबोहर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने व्यक्त किए।

श्री सिंह ने यह बयान पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता और उपमुख्‍यमंत्री सुखबीर बादल पर पथराव की घटनाओं के संबंध में दिया। राजनाथ ने पंजाब में ड्रग्‍स की समस्‍या के लिए पाकिस्‍तान को जिम्‍मेदार ठहराया।

भाजपा सरकार के कार्यकाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अढ़ाई साल के कार्यकाल के दौरान पार्टी पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नया साल विदेश में मनाने वाले राहुल गांधी को पंजाब में सब नशेड़ी नजर आते हैं जो पंजाब युवाअों को गाली देने समान है, जबकि पंजाब ने भारत के लिए मेहनती किसान व सीमा के लिए जवान पैदा किए हैं।

पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि वह खुद बाज आ जाए तथा पंजाब में ड्रग्स की सप्लाई करना बंद कर दें, नहीं तो वह उनकी खाट खड़ी कर देंगे।

यू.पी.ए. सरकार की खिंचाई करते हुए उन्होंने कहा कि यू.पी.ए. सरकार के समय पाकिस्तान सैनिक गोलियों से भारत वासियों के सीने छलनी कर देते थे लेकिन बॉर्डर पर तैनात सेना को आर्डर न होने के कारण चुप बैठना पड़ता था,

लेकिन एन.डी.ए. की सरकार आते ही पाकिस्तान की तरफ से एक गोली का जवाब कई गोलियों से दिया जाता है। कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ को विकास विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि विकास के हर कार्य में अडंगा डालते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com