Sunday , January 5 2025

पंजाब विधानसभा में हुआ पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण वाला बिल पास

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के शुक्रवार को शीतकालीन सत्र में कुल चार बिल पास हुए। जानकारी के अनुसार बता दें कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसदी सीटों पर आरक्षण देने से संबंधित पंजाब पंचायती राज संशोधन बिल-2018 पेश किया। इसके साथ ही लंबी बहस के बाद यह बिल पास हो गया। वहीं बता दें किे अच्छे आचरण वाले कैदियों की वार्षिक पैरोल 12 से बढ़ाकर 16 हफ्ते करने संबंधी द पंजाब गुड कंडक्ट प्रिजनर्स संशोधन बिल 2018 भी पारित हुआ।

वहीं बता दें कि यह बिल जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पेश किया। द पंजाब गुड्स एंड सर्विसिज टैक्स संशोधन बिल-2018 वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पेश किया। इसके साथ ही इसमें छोटे करदाताओं के लिए न्यूनतम कागजी काम वाली तिमाही रिटर्न फाइलिंग और कर अदायगी का प्रावधान किया गया है। यह बिल भी बहस के बाद पारित हुआ। यहां बता दें कि द पंजाब रेगुलेशन ऑफ कैटल फीड, कंसंट्रेट्स एंड मिनरल मिक्सचर्स बिल, 2018 मंत्री बलबीर सिद्धू ने पेश किया। यह भी पारित हो गया।

गौरतलब है कि संसद व विधानसभा में 33 फीसद आरक्षण संबंधी प्रस्ताव भी पास मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संसद व राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने के लिए बिल लाने का प्रस्ताव पेश किया, इसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने इस बिल को जल्दी कानून का रूप देने की केंद्र सरकार से अपील की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com