इस शुक्रवार सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म ‘बाज़ार रिलीज़ हुई है। इससे पहले गुरुवार को फ़िल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी। इस मौके पर सैफ़ के साथ करीना कपूर ख़ान भी मौजूद थीं।

करीना कम ही फ़िल्मों के स्क्रीनिंग के दौरान दिखती हैं लेकिन, सैफ़ की सभी फ़िल्मों की स्क्रीनिंग में वो नज़र आती हैं।

बाज़ार में सैफ़ का किरदार कुछ ऐसा है जिसे पैसा कमाने का नशा है। इसके लिए वह किसी तरह का रास्ता अख्तियार करने में संकोच नहीं करता। कंपनियों के भाव गिरा कर उसको टेकओवर करना बाजार के सौदे कर कमिशन खाना, हवाला से से लेकर लेनदेन रास्ता कोई भी हो पैसे कमाने का मौका वह कभी नहीं छोड़ता। बहरहाल, सोनाक्षी सिन्हा भी इस मौके पर पहुंची थीं।


सुनील शेट्टी भी अपनी पत्नी माना शेट्टी के साथ ‘बाज़ार’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal