Friday , January 3 2025

पहले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

bbbbधर्मशाला ।  भारतीय टीम ने धर्मशाला में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वऩडे मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने 191 रनों का टारगेट रखा था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाले भारत ने 33.1 ओवर में चार विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की और इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की शुरूआती बढ़त हासिल की। कोहली ने विजयी छक्का जड़ा।

सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (33) ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट लिए 49 रनों की साझेदारी की। ब्रेसवेल ने रोहित (14) को पगबाधा आउट करके भारत को पहला झटका दिया जबकि पहले बदलाव के रूप में आये जेम्स नीशाम ने अपने तीसरे ओवर में रहाणे की पारी का अंत किया।

रहाणे ने 34 गेंदें खेली तथा चार चौके और दो छक्के लगाये। भारत का स्कोर 18वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंचा लेकिन ईश सोढ़ी के अगले ओवर में मनीष पांडे (17) को मिडविकेट पर खड़े केन विलियमसन के हाथों कैच करा दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com