Sunday , April 20 2025

पाक के पास कुछ एेसे हथियार, तभी भारत को दिखाता है आंख

paakkkkइस्लामाबाद: उरी हमले के बाद भारत की तरफ से हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की बात सुन पाकिस्तान बौखला गया है। पाक मीडिया में इस बात की चर्चा हो रही है कि भारत पाक पर कभी भी अटैक कर सकता है । इसलिए पाक पीएम शरीफ ने आर्मी चीफ से बातकर वहां की आर्मी और एयरफोर्स को अलर्ट करने के साथ वायुसेना को तैयार रखने की बात तक कह डाली है। भारत के पास भी एेसे हथियार हैं जिनसे पाक को भी खतरा है लेकिन पाक के पास कुछ एेसे हथियार है जिसके दम पर वो भारत को आंख दिखाता है। ये हैं पाक के कुछ एेसे हथियार। पाक की शाहीन III मिसाइल में एेसी क्षमता है जो सतह से सतह तक घातक परमाणु हथियारों से वार कर सकती है । ये मिसाइल भारत में तबाही मचा सकती है।बाबर(हत्फVII)मिसाइल रडार को आसानी से चकमा देकर 700 किलोमीटर की रेंज में आसानी से न्यूक्लियर अटैक कर सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com