एक भारतीय नागरिक पिछले पांच वर्षो से अपने घर से लापता है लेकिन अब हालिया खबर आई है की वह नागरिक पाकिस्तान की जेल में बंद है. राजस्थान में पिछले पंद्रह दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना सामने आई है. ज्ञात हो की पिछले महीने भी 36 साल से लापता जयपुर का एक व्यक्ति पाकिस्तान की जेल में बंद मिला था.
इस मामले में अधिकारि यह पता नहीं लगा पाय है की यह रामपुरिया गांव से जुगराज भील 25 वर्ष भटकता हुआ पाकिस्तान कैसे पहुंच गया जिसके बाद यहाँ के पुलिस अधीक्षक ने बताया , ‘‘ हमसे जुगराज भील की राष्ट्रीयता के संबंध में सूचना मांगी गई थी. ’’ उन्होंने बताया कि युवक पाकिस्तान की जेल में बंद है. हम डाबी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पड़ने वाले रामपुरिया गांव में युवक के परिवार के सदस्यों से मिले.
इस मामले मे पुलिस ने जानकारी दी कि जुगराज के 60 वर्षीय पिता भैंरो भील ने उसकी पहचान की है. ‘‘ जुगराज के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि वह पाकिस्तान कैसे चला गया. ’’ उन्होंने बताया कि पिछले महीने जुगराज भील के बारे में प्रदेश पुलिस मुख्यालय में सूचना मांगी गयी थी.