इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत पर उसके आंतरिक मामलों में दखल देने और उसकी सरजमीं पर आतंकवाद का वित्तपोषण करने का आरोप लगाया।
पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा कि कथित भारतीय ‘जासूस’ कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी इस बात का सबूत है कि भारत पाकिस्तान में आतंकवाद को मदद दे रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में भारत के दखल के बारे में पूरी दुनिया जानती है और यह सच्चाई है कि वे इस देश में आतंकवाद का वित्तपोषण करने में शामिल हैं।’’ जकरिया ने मुंबई में स्थित ‘जिन्ना हाउस’ की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने ‘जिन्ना हाउस’ को तोडऩे और उसके स्थान पर सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस भवन के महत्व को समझना चाहिए और इसके प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जिन्ना हाउस मामले पर हमने भारत सरकार के समक्ष अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।
जकरिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलो की आेर से किए जा रहे ‘मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन’ का संज्ञान लेना चाहिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal