पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में एक अदालत के बाहर आतंकियों द्वारा किए गए आत्मघाती विस्फोट और गोलीबारी में एक वकील समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गईर् जबकि 20 लोग घायल हो गए।
हमलावरों ने तांगी शहर स्थित सत्र अदालत के परिसर में दाखिल होने की कोशिश की। उन्होंने गोलीबारी की और ग्रेनेड फेंके। इसके बाद वहां तैनात सुरक्षाबलों ने जवाबी गोलीबारी की।
पुलिस के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के चारसद्दा जिले में अदालत के बाहर सुरक्षाबलों ने 3 हमलावरों को मार गिराया। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान के धडे जमात उल अहररार :जेयूए: ने ली है।
पुलिस ने बताया, ‘‘कई आतंकियों ने अदालत पर हमला किया और मुख्य द्वार पर भारी गोलाबारी की।” अधिकारियों ने कहा कि दरवाजे पर हुई गोलीबारी में एक हमलावर मारा गया और दूसरे को अदालत में दाखिल होने पर मार गिराया गया। तीसरे बम हमलावर ने खुद को विस्फोटकों से उडा लिया।
चारसद्दा के जिला पुलिस प्रमुख सोहैल खान ने बताया कि इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। न्यायाधीश और वकील सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि कडी सुरक्षा के कारण बम हमलावर अदालत में दाखिल नहीं हो सके। लेकिन वे परिसर में दाखिल हो गए, जो कि ‘‘तबाहीपूर्ण हो सकता था।” उन्होंने कहा कि खोज और बचाव अभियान जारी है।