Sunday , January 5 2025

पाकिस्तानी सांसदों के खातों में डाले गए करोडों रुपये, किये खुलासा

ंंंइस्लामाबाद। पाकिस्तान में स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष सहित कई प्रमुख नेताओं ने कहा है कि उनके नाम पर खोले गए फर्जी बैंक खातों में किसी ने 10-10 करोड रुपये जमा करा दिए। उनकी शिकायत के बाद उच्च स्तरीय जांच आरंभ कर दी गई है।

नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक, सीनेट के चेयरमैन रजा रब्बानी और नेता प्रतिपक्ष सैयद खुर्शीद शाह नेता प्रतिपक्ष ऐतजाज अहसन, कश्मीरी समिति के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने आज दावा किया कि उनके नाम पर फर्जी बैंक खाते खोले गए जिनमें करोडों रुपये की लेनदेन की गई है।

 नेशनल असेंबली सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्पीकर सादिक ने स्टेट बैंक के गवर्नर और संघीय जांच एजेंसी के महानिदेशक को निर्देश दिया है कि मामले की जांच की जाए।स्पीकर ने पाकिस्तान के सबसे बडे बैंक के गवर्नर को सूचित किया कि ये सभी लेनदेन फर्जी हैं।

बयान में यह भी कहा गया है कि स्पीकर के पास इस शहर में कोई खाता नहीं है। सीनेट चेयरमैन रजा रब्बानी ने सीनेट को सूचित किया कि उन्हें अपने कराची स्थित आवास पर एसएमई बैंक की एक रसीद मिली जिसके अनुसार उनके नाम पर खुले खाते में 10 करोड रुपये जमा कराए गए हैं।

नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष शाह ने दावा किया कि उनको नेशनल असेंबली स्थित अपने आवास पर रसीद मिली जिसके अनुसार कराची में एसएमई बैंक में उनके नाम के खाते में 10 करोड रुपये डाले गए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com