लिमखेड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के बीच आज यहां अपना 66 वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कतार में सबसे आखिर में खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने इसके अलावा गुजरात के सूखा प्रभावित क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। दो महीने के भीतर तीसरी बार गुजरात यात्रा पर पहुंचे मोदी ने देश के स्वतंत्रता संघर्ष में आदिवासियों के योगदान को याद किया और पेयजल तथा सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी का उनसे वादा किया। गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
मोदी ने किया पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन- मोदी ने गुजरात सरकार की 4817 करोड़ रुपए मूल्य की सिंचाई और पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके जरिए दाहोद जिले के सूखा क्षेत्र के लिए पेयजल और सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पानी की कमी के कारण मेरे आदिवासी भाइयों को पलायन करना पड़ता था और पूर्व में भीषण गर्मी में निर्माण श्रमिक के तौर पर काम करना पड़ता था। उस वक्त गुजरात सरकार ने (2014 से पहले उनके नेतृत्व में) पानी को प्राथमिकता दी और पानी से संबंधित परियोजनाओं के लिए सर्वाधिक बजट आवंटित किया।’’