Wednesday , January 8 2025

पुजारी को अज्ञात ने मारी गोली, मौके पर मौत

WhatsApp Image 2016-09-04 at 6.25.13 PMसिद्धार्थनगर। बीती रात शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के धनौरा मुस्ताकहम में दुर्गा मंदिर के एक पुजारी सुकई चौधरी (70)की गोली मरकर हत्या कर दी गई है। पुजारी के सिर में गोली मारी गई है। लेकिन बगल में सो रहे साधू तौलेश्वर चौधरी को गोली की आवाज नहीं सुनाई दी। पुजारी की मौत से इलाके में दहसत फ़ैल गई । घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन पहुच कर शव को अपने कबजे में लेकर कारवाही में लग गई है । बताया जा रहा है कि रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे उनकी हत्या हुई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com