अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ अगले माह यूरोप में शिखर वार्ता कर सकते हैं।
एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की मॉस्को में रूसी अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इसके बाद पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उसाकोव ने कहा था कि दोनों नेताओं की जल्द ही किसी तीसरे देश में शिखर वार्ता होगी।
ट्रंप 11-12 जुलाई को ब्रसेल्स में होने वाले नाटो शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ वार्ता के लिए लंदन भी जा सकते हैं।
पोलैंड के राष्ट्रपति रेबेलो डी सोसा के साथ यहां संयुक्त प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा, “मैं पहले दिन से कहता आ रहा हूं कि रूस, चीन और हर किसी के साथ मधुर संबंध अच्छी बात है। यह दुनिया, हमारे और हर किसी के लिए अच्छा है। यूरोप यात्रा के दौरान संभवतः किसी समय हमारी मुलाकात होगी।” पिछले साल अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों के दौरान ट्रंप और पुतिन की दो बार मुलाकात हो चुकी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal