लखनऊ । पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर माध्यामिक शिक्षकों ने मंगलवार को विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान मौजूद प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास घेरेने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दी है। जिससे अनेकों की संख्या में शिक्षक घायल हो गये। पूरे प्रदेश से आए शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव का प्रयास किया। लेकिन वहां पुलिस पहले से बेरिकेटिंग के जरिये उन्हे रोकने का प्रयास किया न मानने पर पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान मौजूद शिक्षकों ने कहा कि सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है। हमारी मांगों का गला घोट रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।इस मौके पर शिक्षकों के नेता ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि शिक्षक अपना शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने उन बर्बतापूर्वक लाठी चार्ज कर दिया है। इससे सिद्ध होता कि सरकार हमारे आंदोलन को दबाना चाहती है।