Thursday , January 9 2025

पुलिस की नाक के नीचे चल रहा है, वेश्याओं का धंधा

llलखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर पुल के नीचे व आसपास वेश्याओं का गोरख धंधा थाराल्ले से चल रहा है। हैरानी की बात यह है की , पुलिस चौकी पास में ही है इसके बावजूद यह जिस्म फरोशी का धंधा खुले आम फलता फूलता जा रहा है। क्या पुलिस को आंख बंद करने का कमीशन मिलता है। आखिर पुलिस क्यों बैठी है चुपचाप है?

lkoआपको बता दे अभी हाल ही के दिनों में कैबिनेट बैठक के दौरान हरदोई से लखनऊ आए एक दरोगा साहब नशे में धुत देह व्यापारियों से डील करते इसी पुल पर पाए गए थे । जिसके बाद उन्हें तत्काल निलंबित क्र दिया गया था। परन्तु इसके बाद भी पुलिस की बंद आँखे नहीं खुली है । सुबह से लेकर देर रात तक यह देह व्यापार चलता रहता है। जिसको जो पसंद आ जाए, सेटिंग करके ले जाता है। लेकिन सोई पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है। उनकी नाक के नीचे से यह देह व्यापार का धंधा चलता चला जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com