बरेली,उत्तर प्रदेश।
पांच साल से पुलिस की नौकरी पाने के लिए लगातार तैयारी कर रहे बरेली में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पेपर ख़राब हो जाने से आहात छात्र ने मौत को गले लगा लिया है। पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर लौटा छात्र अपने किराये के कमरे में फांसी के फंदे पर लटक गया। उसके आस पास रहने साथियों ने रात में उसके शव को लटकता हुआ पाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव सिंह ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे फतेहगंज पूर्वी थाना के सैदपुर मंझा निवासी योगेश सिंह (24) ने आत्महत्या की है। घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। वर्ष 2023 में उसने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी, लेकिन रद्द हो गई। इस बार एक बार पेपर लीक हुआ और दूसरी बार परीक्षा हुई तो पेपर ख़राब हुआ। बीती 24 अगस्त को रामपुर जिले में योगेश ने द्वितीय पाली में परीक्षा दी। उसके बाद उसने देर शाम कमरे पर आकर फांसी का फंदा गले लगा लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal