झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के पिलानी थानान्तर्गत छापड़ा गांव के 46 वर्षीय पाबूदान सिंह शेखावत रविवार को देश की सीमा पर लड़ते हुए शहीद हो गए।
शहीद पाबूदान सिंह शेखावत पाकिस्तान सीमा के निकट सेना की छठी राजपूत बटालियन में पूंछ सेक्टर में तैनात थे।
शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को दोपहर तक उनके पैतृक गांव पहुचेगा जहां उनका सैनिक व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।