प्रतापगढ़| नगर कोतवाली क्षेत्र में इलाहाबाद-फैजाबाद राजमार्ग पर बुधवार की रात चिलविला पुलिस चौकी के सामने व्यापारी की गलाकाटकर निर्मम ह्त्या कर दी गई और शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया। हत्या की जानकारी होने पर सनसनी फैल गयी। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। व्यापारियों में पुलिस प्रसाशन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चौकी के बगल चिलबिला बाजार निवासी रंगलाल जायसवाल (48) पुत्र स्व. मानिक चन्द की बुधवार रात हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया। रंगलाल की किराना की थोक दुकान बाजार में है। रात में जब करीब 10 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और खोज करने लगे।
घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर शव को देख अवाक रह गए। जहाँ गला काटकर निर्मम हत्याकर शव फेंका गया था। घटनास्थल पर रात से ही व्यापारियों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।
सुबह घटना स्थल का जायजा लेने जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा पहुंचे और आक्रोशित व्यापारियों को समझाया बुझाया साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध ह्त्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के तीन पुत्र और दो बेटियां है।