चंडीगढ़। त्योहारों के सीजन में पंजाब के लोगों को रेल मंत्रालय ने नया तोहफा दिया है। रेल मंत्रालय की स्वीकृति के बाद फिरोजपुर व नई दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी शुरू की है।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि इससे पंजाब के लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी जिन्हें अपने काम के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। यह रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को चलेगी।